अभिभावकों को समझा-बुझाकर सीडीओ ने टीकाकरण शुरू करवाया
मुख्य विकास अधिकारी ने टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
इटियाथोक,गोंडा।ग्रामीण क्षेत्र में अभिभावक ही अपने बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए दिए जा रहे टीके के सुरक्षा कवच में बाधक बन रहे हैं।
वर्तमान में इटियाथोक विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरडीहा के गांव निर्वाहन जोत में कुछ ऐसे अभिभावक सामने आए हैं,जिन्होंने अपने बच्चों का टीकाकरण कराने से इन्कार कर दिया था।
इस बात से परेशान स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी थी।शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी एम अरुणमौलि समेत सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सुनील कुमार व खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा के मौजूदगी में गांव में कैम्प का आयोजन किया गया। यहां विरोध कर रहे अभिभावकों को भी बुलाया गया।सीडीओ ने उनसे बात की एवं बच्चो के टीकाकरण के फायदे बताये।अधीक्षक ने बताया,कि परिजनों का सहयोग न मिलने से यहां 45 बच्चों का टीकाकरण नही हो पाया था।उन्हें प्रेरित कर बच्चों का टीकाकरण कराया गया।मौके पर एसीएमओ डॉक्टर जय गोविंद, डीएमसी (यूनिसेफ) शेषनाथ सिंह,पंकज तिवारी, एचएस आरपी पाण्डेय, एमआई पुष्पेंद्र मिश्रा,यूनिसेफ के बीएमसी सूर्यकांत शुक्ल,समेत सी एचओ, एएनएम, आशा आगनवाड़ी वर्कर मौजूद रहीं।