विशालकाय वट वृक्ष के दूध व नीर आंख में डालने से दूर होता है आंखों का दोष
आज नवमी को अंतिम दिन माता के दर्शन के लिये रात्रि दो बजे से लगी लाइन

विशालकाय वट वृक्ष के दूध व नीर आंख में डालने से दूर होता है आंखों का दोष
आज नवमी को अंतिम दिन माता के दर्शन के लिये रात्रि दो बजे से लगी लाइन
गोण्डा।आज नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बाराही देवी उत्तरी भवानी के दर्शन के लिए गोंडा नहीं आसपास के जनपदों दूसरे प्रदेश व नेपाल से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा रात्रि 2:00 बजे से लाइन लगा लिया गया था,यह लाइन दोपहर 2:00 बजे तक अनवरत जारी रहा। मेले में श्रद्धालुओं को प्रसाद चढ़ाने व दर्शन करने के लिए मंदिर प्रांगण में 16 सीसीटीवी कैमरे दो वीडियो कैमरा व भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई गई थी। जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत वह परेशानी नहीं हुई। मंदिर प्रांगण में लगे विशाल बट वृक्ष के दूध से जिनकी आंखों में दोष था उनको डालते हुए देखा गया।वही मंदिर के नीर भी लोगों द्वारा आंखों में डाला जा रहा था, जिससे आंखों के दोष दूर होने की मान्यता है।