लोकसभा चुनाव से पहले लोगों का फूटा गुस्सा, अंडरपास निर्माण रोकने के लिए बहिष्कार का ऐलान
ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर जिम्मेदारों को चेताया
इटियाथोक,गोंडा। विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बगाही के ग्रामीणों ने गांव से सटे रेलवे क्रॉसिंग संख्या 148 (सी) पर अंडरपास ना बनाएं जाने की मांग को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया। गांव के जगदीश तिवारी, जितेंद्र तिवारी,शीतला प्रसाद तिवारी, चंदू भाई पटेल, राकेश उपाध्याय, विजय कुमार, माता प्रसाद, रवि उपाध्याय आदि लोगों का कहना है,कि अंडरपास के चलते जल भराव की समस्या होगी।कहा कि गांव का मुख्य मार्ग रेलवे क्रॉसिंग से होकर गुजरता है।बरसात में दोपहिया, स्कूल वाहन, एम्बुलेंस आदि के आवागमन में बाधा उत्पन्न होगी। ग्रामीणों ने एक स्वर में संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मौके पर स्थल का निरीक्षण कर समस्या के निराकरण की मांग की। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने चेताया कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई और अंडरपास बनाया गया तो ग्रामीण इस को लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करेंगे।