जर्जर तार व केबल बदलने का विधायक ने किया शिलान्यास
बोले अवर अभियंता करीब 3500 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड अंतर्गत सिसई बहलोलपुर गांव सहित क्षेत्र के करीब 3500 विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है।यहां कई साल पहले लगे विद्युत तार से बिजली आपूर्ति हो रही थी। जिसकी स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी थी। आए दिन जर्जर तार टूटकर गिर रहे थे, जिसके चलते फाल्ट की समस्या बनी रहती थी, दुर्घटना की संभावना भी हर समय बनी रहती थी। समस्या को देखते हुए यहां जर्जर हो चुके तार व केबल बदलने का काम अब शुरू होगा। मंगलवार को कार्यक्रम के द्वारा इसका शिलान्यास किया गया।दोपहर करीब दो बजे क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी की अगुवाई में शिलान्यास हुआ, इस मौके पर इटियाथोक विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अजय गुप्ता मौजूद रहे। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि यहां तारों की स्थिति बहुत ही खराब थी। जिसको बदलने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया, परिणाम स्वरूप तार-केबल बदलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।उन्होंने ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द केबिल लगाकर कार्य को पूर्ण कराने संबंधित हिदायत दी।अवर अभियंता अजय गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र के करीब 3500 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। प्रधान संघ अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी,मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, अजय राठौर सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।