ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन….
इटियाथोक, गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों मे जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने, विज्ञान/ गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान की शुरुआत की गयी है जिसके तहत आज नवीन चंद्र स्मारक महाविद्यालय मे ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित हुई |प्रतियोगिता मे बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें कक्षा 6 के 35 कक्षा 7 के 60 कक्षा 8 के 115 के बच्चों ने प्रतिभाग किया | ब्लॉक स्तर पर चयनित छात्र जिले स्तर की क्विज़ प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे | प्रतियोगिता मे युनुस खां, दुर्गा प्रसाद, राहुल मिश्र, अभिषेक श्रीवास्तव, वैभव त्रिपाठी, वैभव पांडे, संदेश वर्मा सुरेश कुमार, मोहम्मद वसी , सादिक अली प्रिया वर्मा, तंजीला अंसारी कक्ष निरीक्षक के रूप मे उपस्थित रहे | प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी, ए आर पी राधेरमण यादव, मनोज यादव की देख-रेख में संपन्न हुआ। पर्वेक्षक के रूप मे डायट मेंटर डाक्टर ओंकार नाथ चौधरी रहे।