फूस घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जला
अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जला, सदमे में बेहोश हुआ गृह स्वामी
इटियाथोक,गोंडा। बीती रात एक गरीब मजदूर के घर में आग लग गई। इससे नकदी सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।शनिवार की देर शाम इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव गोसेद्रपुर निवासी दयादीन पुत्र पंचम मजदूरी करके घर पहुंचे ही थे, अचानक आग की लपटें देखकर शोर मचाया, देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। आग इतनी तेज थी कि मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। गांव के लोग नल से पानी लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से दयादीन का घर गृहस्थी का सारा सामान व 4500 रुपए नकदी भी जल गई। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो गृहस्वामी इसी सदमे में बेहोश हो गया। ग्रामीणों द्वारा उपचार कराए जाने के बाद उसे होश आया।आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने बताया दयादीन की आर्थिक स्थिति कमजोर है। मजदूरी कर जीवन यापन करता था। मामले की जानकारी संबंधित हल्का लेखपाल राम बहादुर यादव को दी गई है।