क्राइम

जिले में अवैध खनन में सफेद पोस से लेकर पुलिस,लेखपाल,पत्रकार,खनन विभाग काट रहा मलाई लाख शिकायत करने के बावजूद लग जाती फर्जी रिपोर्ट,समतल भूमि बन रहे तालाब

मलाई काट रहे चौकी इंचार्ज,लेखपाल और खनन विभाग,पैसे के आगे सब है नतमस्तक

जिले में अवैध खनन में सफेद पोस से लेकर पुलिस,लेखपाल,पत्रकार,खनन विभाग काट रहा मलाई
लाख शिकायत करने के बावजूद लग जाती फर्जी रिपोर्ट,समतल भूमि बन रहे तालाब

मलाई काट रहे चौकी इंचार्ज,लेखपाल और खनन विभाग,पैसे के आगे सब है नतमस्तक

गोंडा । पूरे जिले में युद्ध स्तर पर अवैध खनन का कारोबार जारी है,इस धंधे में सफेद पोस से लेकर पुलिस,पत्रकार,लेखपाल,लेखपाल मलाई काट रहे है।जिसका परिणाम यह है यदि कोई शिकायत भी होता है तो फर्जी रिपोर्ट भेज दी जाती है।खनन का अवैध कारोबार तरबगंज और कार्नेलगज है जहां बालू से लेकर मिट्टी तक सैकड़ो ट्रेक्टरट्राली,जेसीबी
व ट्रक प्रतिदिन इस कार्य मे लिप्त रहते है।
थाना क्षेत्र नवाबगंज के कोल्हमपुर चौकी अंतर्गत लगातार धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन हो रहा है इस अवैध मिट्टी खनन को लेकर जिलाधिकारी ने जब खडौआ गांव मे चौपाल लगाया था तब शिकायत भी की गई पर अवैध मिट्टी खनन पर कोई रोक नही लगी है लगातार अवैध रूप से मिट्टी खनन जारी है अवैध रूप से मिट्टी खनन बाबत चौकी इंचार्ज से जब भी किसी के द्वारा शिकायत की जाती है

 

तो मामले को दबाने का प्रयास करते हैं उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाती है तो पहले फोन करके खनन माफिया के ट्राली हटाने को कह दिया जाता है जब मौके पर जिम्मेदार आते हैं तब खनन माफिया अपनी गाडी हटा लेते हैं ताजा मामला शाहपुर ग्राम पंचायत में बीती रात अवैध मिट्टी खनन का कारोबार चल रहा था जिसकी शिकायत चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार रमन से की गई तो पहले तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार किया उसके बाद बताने लगे की परमिशन बना हुआ है जबकि परमिशन दिखाने की बात पर नहीं दिखा पाए, इसके बाद कुछ दिन पूर्व अकबरपुर ग्राम पंचायत में ताज मोहम्मद के द्वारा अवैध खनन मिट्टी का कराया जा रहा था दिन में ही इस मामले में भी चौकी इंचार्ज ने परमिशन की बात बताई जबकि हल्का लेखपाल रहे जवाहरलाल दुबे ने बताया कि कोई परमिशन नहीं है किसी त्रुटि बस परमिशन कैंसिल हो गया है लेकिन दरोगा जी ने परमिशन की बात कहकर अवैध खनन दिन में ही करा दिया उसके बाद जब एसएचओ नवाबगंज से बात की गई तो उन्होंने गाड़ी को हटवाया गया। इसी प्रकार पहली ग्राम पंचायत में भी अवैध तरीके से रात्रि में मिट्टी खनन का कार्य कराया गया बीती रात कोल्हमपुर इमाम में अवैध मिट्टी खनन हुआ है

 

शिकायत के बाद भी दरोगाजी मौके पर नहीं गए और पूरी रात अवैध मिट्टी खनन चलता रहा। अवैध रूप से मिट्टी खनन को लेकर थाना क्षेत्र के करीब करीब तमाम गांवो मे अवैध रूप से मिट्टी खनन लोडर लगाकर प्रेशर ट्राली से अवैध रूप से मिट्टी खोदी बेची अवैध रूप से मिट्टी खनन बाबत

उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव ने बताया कि अवैध रूप से मिट्टी खनन बाबत थानाध्यक्ष को बताया गया है कि कोठरी कारवाई करे। फिलहाल कोल्हमपुर चौकी क्षेत्र मे अवैध रूप से मिट्टी खनन के लिए स्थानीय लोग स्थानीय पुलिस का संरक्षण करने का आरोप लगाया है इस क्षेत्र मे अवैध रूप से मिट्टी खनन की शिकायत कोल्हापुर विशेन गांव के चौकीदार रामविलास वर्मा ने खडौआ गांव मे जिलाधिकारी के चौपाल सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर कि जा चुकी है पर अभी तक कोई ठोस व प्रभावी कारवाई नही हो सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}