नवागत कप्तान को मिली दो मोटर साईकिल चोरी की सलामी
जिला अस्पताल परिसर से दिन दहाड़े गायब हुई दो मोटरसाइकिलें

नवागत कप्तान को मिली दो मोटर साईकिल चोरी की सलामी
जिला अस्पताल परिसर से दिन दहाड़े गायब हुई दो मोटरसाइकिलें
गोण्डा। जिले में नए कप्तान के कार्यभार संभालते ही बेखौफ चोरों ने दिन दहाड़े दो मोटर साईकिल चोरी की घटना को अंजाम देकर उन्हें सलामी दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र में जिला अस्पताल परिसर के अंदर से दो मोटरसाइकिल दिन दहाड़े चोरी होने की हैरतअंगेज घटना कोई नई नही है।इसके पहले भी कई चोरी की घटना सामने आई है। कई महीनों से जिले का यही आलम है,नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। यहां कोतवाल अपना सिक्का चला रहे है सही घटना की झूठ का स्क्रिप्ट लिख देना और अधिकारियों को उसी स्क्रिप्ट से गुमराह कर देना कोई नही बात नही है ऐसी घटना अक्सर सामने आती रहती है जिससे अपराध और चोरी की घटना में कमी नही आ रही है।कोतवाली पुलिस का यही रवैया कि पीड़ित पर ही उल्टे मुकदमा लिख दिया जाता है। जिला अस्पताल में दवा करा रहे दोनो पीड़ित मनोज कुमार निवासी सकरौरा कर्नलगंज व रामधन मिश्रा निवासी खरगू चांदपुर गोंडरी पुरवा ने बताया कि हम अपना इलाज कई दिनों से जिला अस्पताल में करा रहे थे और गुरुवार को दिन में लगभग पांच बजे जिला अस्पताल के परिसर से दोनों मोटर साइकिल चोरी हो गई। गौरतलब यह है कि जब कोतवाली क्षेत्र जिला अस्पताल के परिसर से दो मोटर साइकिल चोरी हो जाती है तो और थाना क्षेत्र का क्या हाल होगा।