Uncategorised
नए कोतवाल अरुण कुमार त्रिगुणायक ने संभाला पदभार
शासक बनकर नहीं अपितु सेवक बनकर पीड़ित को न्याय दिलाना प्राथमिकता, नवागत कोतवाल

इटियाथोक,गोंडा।नवागत कोतवाल अरुण कुमार त्रिगुणायक ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया।एसपी अंकित मित्तल ने इसको लेकर आदेश जारी किए थे।तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज के निलंबित होने के बाद इटियाथोक थाना अधिकारी का पद रिक्त था।देश तक न्यूज़ से वार्ता के दौरान प्रभारी निरीक्षक त्रिगुणायक ने कहा,कि थाना क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना उनकी प्राथमिकता है।शासक बनकर नहीं सेवक बनकर पीडितों को न्याय दिलाना है।उन्होंने कहा,कि यदि समय रहते ही पीड़ित को न्याय मिलेगा तो जनता के दिल में पुलिस के प्रति भरोसा उत्पन्न होगा।बता दें,कि बीते दिनों तत्कालीन कोतवाल संतोष कुमार सरोज का निलंबन हो गया था, जिनके स्थान पर बहराइच जनपद से आए अरुण कुमार त्रिगुणायक को चार्ज सौंपा गया है। महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा,कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार के साथ-साथ पुलिस के उच्चाधिकारियों की प्राथमिकता में शामिल है, क्षेत्र में कोई ऐसी घटना न घटे इसको लेकर उनका पूरा प्रयास रहेगा।महिला की सुरक्षा और उनके स्वाभिमान को लेकर कोतवाली पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी है।