करंट के चपेट में आने से किसान की मौत, युवक झुलसा
करंट से झुलसे युवक का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
इटियाथोक,गोंडा। मोटर पंप लगाकर खेत की सिंचाई करने की तैयारी कर रहे अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गई।जबकि उसे बचाने के प्रयास में एक युवक झुलस गया।किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव वरडांड निवासी राजाराम वर्मा (55)पुत्र राम नरेश जंहदरिया पंचायत के मजरा बनकटवा में खेती-बाड़ी के लिए कुछ भूमि बटाई पर ले रखा है।बुधवार दोपहर को वह मोटर पंप लगाकर धान के खेत में पानी लगाने की तैयारी कर रहे थे। बताया जाता है कि उसी समय वह करंट की चपेट में आ गए।और जमीन पर गिर गए।उन्हें गिरा देख कर बनकटवा गांव के सुनील कुमार मिश्र (26) दौड़ कर पहुंचे।तार को अलग करके उनको बचाने के प्रयास में झुलस गए।तभी गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक ले गए। वहां डॉक्टर ने राजाराम को मृत घोषित कर दिया।वहीं युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।राजाराम की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया।ग्राम प्रधान शकील खां ने बताया,कि मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था।एसएचओ अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।