एक ही झटके में बुझा घर का चिराग, सदमे में आया परिवार
पांच वर्षीय मासूम पर भरभराकर गिरी दीवार, मौके पर हुई मौत,दो की हालत गंभीर
इटियाथोक,गोंडा। गांव में पड़ोसी के सहन दरवाजे के सामने खेल रहे पांच वर्षीय मासूम पर अचानक दीवार गिर गई। जिससे मलबे में दबकर उसकी मृत्यु हो गई, जबकि गृह स्वामी और उसका सगा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद गांव में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। पूरा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के निशारू पुर ग्राम पंचायत के मजरा खटिकन पुरवा का है।
गांव निवासी उदयभान सोनकर ने बताया कि सोमवार की देर शाम उनका पांच वर्षीय पुत्र रोहित सोनकर गांव के ही चंद्र प्रकाश के सहन दरवाजे के सामने खेल रहा था।इस दौरान पक्के मकान की दीवार उसके ऊपर भरभराकर गिर गई।बच्चा दीवार के मलबे में दब गया।दीवार के चपेट में आकर चंद्र प्रकाश (25) पुत्र विजय कुमार व अवधेश (8) भी चोटिल हो गए।चीख पुकार सुनकर लोग आ गए।मलबा हटाकर बच्चे को बाहर निकाला।लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना से गांव में अफरातफरी मच गई।प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बताया कि मकान की दीवार गिरने से इतना बड़ा हादसा हो गया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।हादसे में घायल हुए युवक व एक अन्य बच्चा एक ही परिवार के दो सगे भाई हैं।