अमृत कलश यात्रा को गाजे-बाजे के साथ जिला मुख्यालय रवाना किया
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी रहीं मौजूद
इटियाथोक,गोंडा। सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा विकासखंड कार्यालय से खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा एवं ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने संयुक्त रूप से तिरंगा दिखाकर जिला मुख्यालय को रवाना किया। गुरुवार को इटियाथोक विकासखंड कार्यालय से ‘मेरी माटी मेरा देश’ के अंतर्गत क्षेत्र के 85 ग्राम पंचायतों से एकत्रित की गई मिट्टी व चावल से भरे कलश को बीडीओ इंद्रावती वर्मा और ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने तिरंगा ध्वज दिखाकर जनपद मुख्यालय के लिए रवाना किया।कलश यात्रा से पूर्व शहीद स्मारक पर शहीदों को स्मरण करते हुए माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा ने बताया,कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में चलाया गया है।जिसका उद्देश्य देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देकर राष्ट्र के मान सम्मान में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले शहीदों का स्मरण करना है।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी,सहायक विकास अधिकारी कृषि मजहर हुसैन,सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमात्मा दीन,प्रधान संघ के अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी,डॉ रामानंद तिवारी,अभिषेक श्रीवास्तव, भाजपा से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मंजूर अहमद मौजूद रहे।