Uncategorisedराजनीति
हापुड़ कांड को लेकर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
आज बारहवें दिन भी अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी,कल अम्बेडकर चौराहा करेंगे जाम

fb.watch/n2s7HRja-c/?mibextid=b06tZ0
हापुड़ कांड को लेकर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
आज बारहवें दिन भी अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी,कल अम्बेडकर चौराहा करेंगे जाम
गोण्डा,अधिवक्ताओं का हापुड़ कांड को लेकर आज बारहवें दिन भी कार्य बहिष्कार धरना प्रदर्शन जारी रहा,आज दीवानी गेट पर बार काउंसिल उ0 प्र0 के आवाहन पर बार एशोसिएशन व सिविल बार द्वारा प्रदर्शन कर सभा किया गया इसके पश्चात शासन का पुतला दहन किया गया।