Uncategorised
स्कूलों में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
कृषक बालिका इंटर कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस

इटियाथोक,गोंडा। कस्बा स्थित कृषक बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।महान दार्शनिक,शिक्षक,भारत रत्न से सम्मानित,भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।शिक्षकों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के पूर्व प्रबंधक एवं शिक्षक स्वर्गीय बच्चा राम यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भी याद किया गया। बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और शिक्षकों को उपहार भेंट किए। प्रत्युष यादव,रुचिरा मिश्रा,पुष्पा चौरसिया, नंदिनी त्रिपाठी,दिलीप यादव,शेषधर तिवारी, निशांत श्रीवास्तव, अशोक यादव एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन बृजेश यादव ने किया।