इटियाथोक, गोंडा। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया,कि थाना क्षेत्र के गांव तिर्रेमनोरमा निवासी अमर सिंह पुत्र माता प्रसाद सिंह को मुखबिर की सूचना पर सूरज होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।