मोहल्ले वासियों ने उठाई आवाज देह ब्यापार बन्द हो,पति पत्नी चलवा रहे देह ब्यापार की दुकान
बड़गांव मोहल्ले में वर्षो से हो रहा प्रशासन के नाक के नीचे देह ब्यापार
मोहल्ले वासियों ने उठाई आवाज देह ब्यापार बन्द हो,पति पत्नी चलवा रहे देह ब्यापार की दुकान
बड़गांव मोहल्ले में वर्षो से हो रहा प्रशासन के नाक के नीचे देह ब्यापारfb.watch/nnqfkzBJ2u/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा नगर कोतवाली के अंतर्गत नियॉन कैफे के बाद अब बड़गांव मोहल्ले में एक किराए के मकान में पति पत्नी द्वारा कई महिलाओं को स्थायी रूप से रख कर व बाहरी महिलाओं व लड़कियों को लाकर देह ब्यापार कराया जा रहा।यह धंधा एक स्वर्गीय महेश यादव के विवादित मकान में किराए का कमरा लेकर वर्षो से चलाया जा रहा है।इसकी सामूहिक रूप से 21 फरवरी 23 को दर्जनों लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से किया था जिसमे आकाश तोमर ने S0 महिला थाना और SHO नगर कोतवाली को जांच कर वैधानिक कार्यवाई करने का निर्देश दिया था,प्रकरण में आई जीआर एस में एसओ पूनम यादव ने घटना को सत्य बताया जिसमे अर्जुन की पुत्री और पत्नी नशे के हालत में घटना स्थल पर पाई गई जिसमें जिक्र किया गया यहां शराब के नशे में काफी लोग देर रात्रि तक आते है इन लोगो की आदत अच्छी नही है इस रिपोर्ट से नगर कोतवाल और पुलिस अधीक्षक को 6 मार्च को लिखित रूप से अवगत कराया था बावजूद 9 माह होने के बावजूद कोई कार्यवाई नही की गई,देह व्यापार का धंधा जारी है।
थक हार कर एक बार फिर मोहल्ले के लोगों ने सभासद के साथ दर्जनों लोगों ने 27 सितम्बर को एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को देकर चल रहे देह व्यापार को बन्द कराने की मांग की है।अब देखना है कि यह देह व्यापार कब तक जारी रहेगा।