पृथ्वी नाथ मंदिर में लाखों कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक
श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मनोवांछित फल की कामना की
खरगूपुर,गोंडा। कजरी तीज के अवसर पर रविवार आधी रात से हर-हर महादेव के जय घोष के साथ लाखों की संख्या में कांवरियों ने ऐतिहासिक पृथ्वी नाथ भीमेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। रविवार रात से उमड़ा कांवरियों का रेला सोमवार दोपहर तक उमड़ता रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कजरी तीज (हरितालिका तीज) मेला संपन्न होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।पौराणिक पृथ्वी नाथ मंदिर पर कजरी तीज के अवसर पर लाखों कांवरिया करनैलगंज व अयोध्या से सरयू नदी के पवित्र जल को लेकर पैदल नंगे पांव चलकर खरगूपुर स्थित पृथ्वी नाथ मंदिर तक आते हैं और जलाभिषेक करते हैं। कांवरियों का रेला मंदिर परिसर में रविवार शाम से ही आना शुरू हो गया। देखते ही देखते अपार जनसमूह इकट्ठा हो गया। मंदिर में बाबा भोलेनाथ की शाम आरती के बाद कांवरियों का धीरे-धीरे जलाभिषेक शुरू हुआ।
मंदिर परिसर व अन्य पांडालों में पहले से मौजूद कांवरिया रात 12 बजे का इंतजार कर रहे थे। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी पूरी तरह मुस्तैद हो गए। उसके बाद लाखों कांवरिया एक साथ बैरिकेडिंग में आ गए। पूरा मंदिर परिसर व गर्भ गृह हर-हर महादेव बम बम भोले नमः शिवाय से गूंज उठा।श्रद्धालुओं ने फूल,बेलपत्र,दूध,जल,मधु मखाना,समी,तांबूल,भांग-धतूरा के साथ जलाभिषेक कर मनोवांछित फल की कामना की।प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में काफी दिक्कतें आईं।जलार्पण शांतिपूर्वक सोमवार दोपहर तक चलता रहा।
चाक-चौबंद रहीं व्यवस्थाएं
मेले में मिठाई व खानपान की दुकानें भी लगी थीं। भगवा कपड़े व जल भरने के लिए प्लास्टिक के डिब्बे बेचने वाले भी पीछे नहीं रहे।मेले में बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को मुस्तैद रहे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी।