क्राइम
दस हजार रुपये घूस लेते पकड़े गए बिजली विभाग के अवर अभियंता
एंटी करप्शन टीम ने इटियाथोक कस्बे से किया गिरफ्तार
इटियाथोक,गोंडा। शुक्रवार को एंटी करप्शन की गोंडा टीम ने विद्युत उपकेंद्र मेहनौन के जेई संतोष मंडल पुत्र स्वर्गीय नंदलाल मंडल निवासी जनपद श्रावस्ती को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर लिया। इटियाथोक कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक बब्बन सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह की दी गई तहरीर पर आरोपित अवर अभियंता (जेई) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।शिकायतकर्ता सत्यराम यादव निवासी ग्राम पूरे चौहान थाना धानेपुर के अनुसार,वह नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन का आवेदन किया था। नियमानुसार 2200 रुपये का शुल्क जमा कर कनेक्शन मिलना चाहिए, लेकिन उनसे जेई 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। कई लोगों से सिफारिश भी कराई लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।थकहार कर उन्होंने जेई को सबक सिखाने की ठान ली। रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन गोंडा यूनिट के कार्यालय में की। इसके बाद शुक्रवार को टीम इटियाथोक कस्बे में आ गई। पहले से सबकुछ तय था। जैसे ही सत्यराम यादव ने शुक्ला दही बड़ा वाले के दुकान के बाहर जेई को मांगी गई रकम दी। सादी वर्दी में पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने धर दबोचा। टीम उन्हें लेकर कोतवाली पहुंची और जेई के रंगे हाथों पकड़े जाने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी।
महकमे में मचा हड़कंप
अवर अभियंता संतोष मंडल के कनेक्शन देने के लिए घूस लेते रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर आग की तरह महकमे में फैल गई। पहले तो बचाव के लिए विभाग के कई लोग दौड़कर कोतवाली पहुंचे लेकिन जब मामला गंभीर लगा तो दबे पांव वापस हो लिए। फिलहाल यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
गिरफ्तार कर्ता टीम में शामिल रहे यह लोग
एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह, निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, अनुराग शुक्ल, वीरेंद्र तिवारी, मुख्य आरक्षी प्रिंस सिंह, आरक्षी राजकुमार, आरक्षी अखिलेश कुमार, लोकसेवक मोहम्मद नईम व वीरेंद्र शामिल रहे।