इटियाथोक, गोंडा। ट्रेन के चपेट में आकर ई-रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम तिर्रे-मनोरमा निवासी धर्मेंद्र सिंह(25)पुत्र शेर बहादुर सिंह गुरुवार की सुबह अपने ई रिक्शा का सामान खरीदने के लिए किसी वाहन से गोंडा जा रहा था।रास्ते में कोतवाली देहात क्षेत्र के सुभाग पुर रेलवे क्रॉसिंग के पास युवक ट्रेन के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।