ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करें किसान
बलरामपुर चीनी मिल के अधिकारियों ने ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करने की किसानों को दी सलाह
इटियाथोक,गोंडा। बलरामपुर चीनी मिल के अधिकारी गन्ना शोध के वैज्ञानिक के साथ शुक्रवार को गांव लक्ष्मणपुर लाल नगर पहुंचे।उन्होंने किसानों को ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई और रोग से गन्ने की फसल के बचाव की जानकारी दी।मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह,उप महा प्रबंधक अरुण श्रीवास्तव, एसीएस संदीप सिंह व गन्ना शोध के वैज्ञानिक डॉ. प्रताप सिंह ने इटियाथोक विकासखंड के गांव लक्ष्मणपुर लाल नगर में किसान राम शंकर के खेत में ट्रेंच विधि से शरदकालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ किया।
श्याम सिंह ने किसानों को ट्रेंच विधि द्वारा गन्ना बुवाई के कई लाभ बताए।उन्होंने बताया,कि इस विधि द्वारा गन्ना उत्पादन 20-25 प्रतिशत की वृद्धि होती है। वैज्ञानिक डॉ. प्रताप सिंह ने गन्ना प्रजाति CO-118 को उपयुक्त व लाभकारी बताया।उन्होंने कहा कि गन्ने की छंटाई कर नर्सरी बनाना चाहिए।नर्सरी से ही बीज लेकर उसे उपचारित कर बुवाई की सलाह दी।गन्ना बुवाई में ट्राइकोडरमा 10 किग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से अवश्य प्रयोग करें।