घास काटने गई महिला की दिन दहाडे गला रेतकर ली जान मचा हड़कम्प
घास काटने गई महिला की दिन दहाडे गला रेतकर ली जान मचा हड़कम्प

घास काटने गई महिला की दिन दहाडे गला रेतकर ली जान मचा हड़कम्प
एक महिला और एक पुरुष को शक के आधार पर पूंछ तांछ के लिये लायी है
गोण्डा। थाना मोतीगंज के गरीबाजोत में घास काटने गई एक अधेड महिला की लाश एक गन्ने की खेत में पाया गया। बताया गया गन्ने का खेत उसी महिला का था। देखने से लग रहा था कि महिला की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। हत्यारे ने महिला का शव उसी द्वारा काटे गए घास से ढक दिया था।शव के पास ही एक जोड़ी हवाई चप्पल व शौच वाला एक डिब्बा भी पडा था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । डायल 112 पुलिस व थानाध्यक्ष धानेपुर एंव क्षेत्राधिकारी, फॉरेसिक टीम मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने खोजी कुत्ते के सूंघने व शक के आधार पर एक महिला व पुरुष को अपने साथ ले गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतका महिला के ससुर रामचंद्र ने बताया कि मेरी बहू अपने परिवार के साथ मां-बाप की संपत्ति पर अपने मायके गरिबा जोत में ही रह रही थी । बुधवार को पशुओं के लिए चार काटने के लिए गन्ने के खेत में गई थी जब देर तक वापस नहीं आई तो बच्चों ने खोज बीन शुरू किया,तो गन्ने के खेत में घास से ढका शव पड़ा था। घास काटने के लिये ले गई रस्सी भी उसकी लाश के साथ पड़ी हुई थी लेकिन हॅसिया नहीं मिला । देखने से लग रहा था कि किसी धार दार हथियार से हत्या की गई थी ।मृतिका का पति ग्राम प्रधान के साथ दावा बाजार आया था।घटना की सूचना बच्चों ने फोन पर दी तो घटना की जानकारी हुई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।