गोण्डा लोक सभा से पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा समाजवादी पार्टी से हो सकते है प्रत्यासी
राजनैतिक गलियारों में मचा हड़कंप,भाजपा को कुर्मी प्रत्यासी की तलाश या भारी भरकम चेहरे को लड़ा सकती चुनाव

गोण्डा लोक सभा से पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा
समाजवादी पार्टी से हो सकते है प्रत्यासी
राजनैतिक गलियारों में मचा हड़कंप,भाजपा को कुर्मी प्रत्यासी की तलाश या भारी भरकम चेहरे को लड़ा सकती चुनाव
fb.watch/mQ9KxUTC0G/?mibextid=b06tZ0
गोण्डा।समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व इस्पात मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद के पुत्र पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा की माने तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोक सभा गोण्डा से चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे चुके है,राकेश वर्मा भी आश्वासन मिलने के बाद कई बार क्षेत्र में चुनाव की स्थित का जायजा ले चुके है।
वहीं राकेश वर्मा की चर्चा होने पर अब राजनैतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गयी है,चर्चा की माने तो भाजपा भी अब कुर्मी प्रत्यासी की तलाश शुरू कर दी है।सूत्रों की माने तो यदि कुर्मी प्रत्यासी न मिले तो किसी भारी भरकम प्रत्यासी को चुनाव लड़ा सकते है।वही कांग्रेस ने भी कुर्मी प्रत्यासी के रूप में तरुण पटेल को आगे किया है तरुण पटेल चुनाव की तैयारी कर रहे है।