गोण्डा मेडिकल सेंटर के डाक्टर पर गलत इलाज करने,बच्चे को मारदालने का लगाया आरोप
डाक्टर ने कहा इलाज सही किया गया है,अलट्रा साउंड के रिपोर्ट के अनुसार परिजन को दी गयी जानकारी
गोण्डा मेडिकल सेंटर के डाक्टर पर गलत इलाज करने,बच्चे को मारदालने का लगाया आरोप
fb.watch/n4ibynsGGh/?mibextid=b06tZ0
डाक्टर ने कहा इलाज सही किया गया है,अलट्रा साउंड के रिपोर्ट के अनुसार परिजन को दी गयी जानकारी
गोण्डा। आज दोपहर गोंडा मुख्यालय स्थित गोण्डा मेडिकल सेंटर पर जगदीशपुर निवासी दिनेश कुमार गौतम द्वारा अपने भाई के बहू कमलेश को प्रेग्नेंट होने के कारण भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करने की बात कही पीड़ित ने बताया की अल्ट्रासाउंड के रिपोर्ट देखने के बाद डाक्टर ने बताया कि बच्चे का हाथ और गांठ के बाद नहीं है उसको अभी गिरा दें ताकि महिला की 9 माह के बाद ज्यादा दिक्कत ना हो, बच्चा पैदा होने पर अपंग रहेगा।पीड़ित के परिजन ने बताया इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की पेट मे मौत हो गयी। जब बच्चा पैदा हुआ तो मरा हुआ था लेकिन बच्चे का हाथ और पैर सही सलामत थे।जिसे देख परिजन भड़क गए, और डॉक्टर पर गलत इलाज करने गलत जानकारी देने और बच्चे को मार डालने का आरोप लगने लगे, इसी बीच गोंडा मेडिकल सेंटर द्वारा पुलिस भी बुला ली गई थी और मीडिया भी मौके पर पहुंच गई थी। पीड़ित पक्ष से बयान लेने के बाद दूसरे पक्ष डॉक्टर का जब पक्ष जाना गया तो डॉक्टर ने भी अपनी बात बताई की तीन दिन पहले 7 महीना पूरा होने पर हमारे यहां इलाज करने के लिए आया था। इसको अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा गया अल्ट्रासाउंड करने के बाद बच्चे के हाथ और पर गांठ के बाद विकसित न होने की जानकारी दी गई थी,और परिवार को सलाह दिया गया था कि अभी बच्चे को गिरा दें, ताकि आगे चलकर बच्चों के अपंग पैदा होने पर ज्यादा दिक्कत होगी। डॉक्टर अनीता मिश्रा का कहना है की बच्चे का पोस्टमार्टम कर लिया जाए,बच्चे के गांठ के बाद हाथों और पैर का विकास जिस तरह से होना चाहिए उस तरह से नहीं है।मेरे द्वारा अल्ट्रासाउंड में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ही जानकारी दी गई ,जो गलत नहीं था। किसी भी प्रेग्नेंट महिला के 5 माह के बाद टीफा की जांच कराई जाती है इसमें देखा जाता है कि बच्चा का अंग विकास कर रहा है या नहीं और वही इस बच्चे में भी हुआ है इसमें हमारी तरफ से कोई ना तो लापरवाही की गई है और ना ही कोई गलत जानकारी दी गई है,देश तक न्यूज़ दोनों पक्षों की बात आपके समक्ष रख रहा है।