Uncategorised

गरीब बेटी की शादी में समाजसेवियों ने निभाया माता-पिता व भाई बहन का फर्ज

गांव बना परिवार,वर-वधू को दिया आशीर्वाद

 

इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड के नौशहरा ग्राम में गुरुवार को गरीब मजदूर की बेटी के विवाह पर किसी ने पिता,किसी ने मां,किसी ने भाई तो किसी ने बहन का फर्ज बखूबी निभाया।बिटिया का विवाह धूमधाम से पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ।इस पुनीत कार्य में सामाजिक संस्था नया सोच सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।ग्रामीणों ने इस गरीब कन्या का विवाह अपने परिवार की तरह संपन्न कराया।हर्षोल्लास के साथ हुए इस विवाह पर कन्या के माता-पिता की आंखों में ख़ुशी के आंसू छलक उठे। क्षेत्रीय समाजसेवियों ने भी शादी समारोह में शामिल होकर वर-वधू को उपहार देकर मंगल कामना के साथ आशीर्वाद दिया।नया सोच सेवा समिति के संस्थापक प्रवेश प्रताप शर्मा ने कहा कि गरीब मजदूर सलमान की बिटिया साफिया बानो की शादी सभी के सहयोग से कराई गई है।उसकी जितनी सराहना की जाय कम है।लोगों को ऐसे ही काम करते रहना चाहिए।वहीं इस सेवा भावी और पुनीत कार्य की हर जगह प्रशंशा की जा रही है।अवधेश जायसवाल, इसरार शेख, राहुल वर्मा विशेष सहयोगी अंबरीश सिंह,सलाहुद्दीन चौधरी, सरदार परमजीत सिंह,रवि शुक्ला,रवि रस्तोगी, लवकुश चौधरी,सुमित जैन, बबलू लकड़ी वाले,वेद प्रकाश,जाबिर बक्सा वाले,राजेश बीडीसी,शोएब फारुकी, इस्माइल खान, मनोज जैसवाल, आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}