किसान गोष्ठी में ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई के बताए फायदे
गोष्ठी में क्षेत्र के सैकड़ो किसान शामिल हुए
इटियाथोक,गोंडा।विकासखंड अंतर्गत करमडीह कला पंचायत में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ।गोष्ठी में गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के वैज्ञानिक ने गन्ना की प्रजातियों व गन्ना में लगने वाले रोगों के बारे में चर्चा करते हुए बीज एवं मृदा उपचार करने की सलाह दी।शुक्रवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन सदाशिव इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया।अध्यक्षता गन्ना डायरेक्टर शत्रुघ्न द्विवेदी ने की। गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर मैनेजर सिंह ने किसानों को गन्ना की प्रजातियों व उसमें लगने वाले रोगों व उपचार की जानकारी दी। गन्ना सहायक महाप्रबंधक एसबी सिंह ने गन्ना बीज का चुनाव, बीज शोधन तथा ट्रेंच विधि से गन्ना की बुवाई की विधि व सहफसली खेती के लाभ की जानकारी दी।इस अवसर पर उमेश सिंह बिसेन ने मृदा परीक्षण की उपयोगिता बताकर संस्तुति अनुसार उर्वरक प्रयोग करने की सलाह दी।नवीन शर्मा व कमलेश चतुर्वेदी ने जैव उर्वरकों की उपयोगिता व प्रयोग करने की विधि पर चर्चा की।ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने विभागीय योजनाओं व उन पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी।संत बक्श सिंह, मनोज कुमार मिश्र, शुक्ला प्रसाद शुक्ल, राम भवन वर्मा, कृष्ण गोपाल सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, विनोद कुमार मिश्र, नरेंद्र दूबे सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।