Uncategorised
आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी ने किया
इटियाथोक,गोंडा। रविवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले का क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।विधायक श्री द्विवेदी ने बताया,कि सरकार का उद्देश्य है कि हर उस गरीब व्यक्ति को चिकित्सा मिल सके जो पैसों के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते हैं।उन्होंने बताया कि संचारी रोग से संबंधित भी इस मेले के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।इस मौके पर गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा, प्रधान संघ के अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, अजय राठौर,सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार, डॉ एस के प्रजापति, बीसीपीएम दिनेश चौरसिया सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।