Uncategorised
वर्ल्ड कप को लेकर जबरदस्त उत्साह,जीत के लिए पूजन एवं 51हजार मंत्रों से आहुति
क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह
इटियाथोक,गोंडा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार दोपहर दो बजे से खेले जा रहे विश्व कप के फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए क्षेत्र के पंडित महामना मदन मोहन मालवीय गुरुकुल के बटुक विद्यार्थियों ने हवन-पूजन कर 51 हजार मंत्रों से आहुतियां दी।इसका आयोजन गुरुकुल के आचार्य शिव प्रसाद तिवारी, राजू तिवारी, विनोद मिश्र, मनोज मिश्र, बिन्नू उपाध्याय, श्रवण तिवारी आदि ने किया था।
*प्रशंसक बोले- आज भारत जीतेगा*
इस समय पूरे देश में विश्व कप का खुमार है। कई साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने-सामने हैं।पूरा देश, दिल में उम्मीद और आंखों में सपने लेकर, पूरे जूनून के साथ इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रहा है। इसका क्रेज जिले के इटियाथोक विकासखंड में भी देखने को मिल रहा है।