विदेश

हज़रत शाह महबूब मीना साहब(बाबा जी) की तारीख़े विसाल धूम धाम से मनाया गया

आल इंडिया मुक़ाबला क़िरात एवं ऑल इंडिया मुसाबका खिताब का हुआ आयोजन

हज़रत शाह महबूब मीना साहब(बाबा जी) की तारीख़े विसाल धूम धाम से मनाया गया

आल इंडिया मुक़ाबला क़िरात एवं ऑल इंडिया मुसाबका खिताब का हुआ आयोजन

 

गोंडा। पूर्वी भारत की मशहूर खानकाह दरबार ए आलिया मीनाईया में हज़रत शाह महबूब मीना साहब(बाबा जी) की तारीख़े विसाल(पुण्यतिथि) पर प्रोग्राम जश्ने फ़ैज़ाने मुर्शिद सज्जादानशीन हज़रत शाह जमाल मीना साहब की सरपरस्ती में मनाया गया। इस अवसर पर आल इंडिया मुक़ाबला क़िरात एवं ऑल इंडिया मुसाबका खिताब(भाषण प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया जिसमें पूरे भारत से सैकड़ों प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना ऑडियो क्लिप भेज कर हिस्सा लिया उनमें से 20 मेधावियों को चुना गया। मुक़ाबला क़िरात में अब्दुल कादिर जिला

बलरामपुर ने प्रथम, मो अशद सादमानी झारखंड ने द्वितीय और मो0 फरहान बद्र किछौछा अंबेडकर नगर ने तृतीय स्थान के प्राप्त किया वहीं भाषण प्रतियोगिता में मौलवी मो मिन्नत रज़ा झारखंड ने प्रथम, मौलवी जाकिर आलम गया बिहार ने द्वितीय और खालिद रज़ा बरेली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा मो रय्यान संभल को विशेष पुरुस्कार, अनवर अहमद, मो नोमान रज़ा, मो अलीम रज़ा, अहमद रज़ा, मो माज़, मो जुनैद,
बरकत अली, सलमान, अकील रज़ा, मो इल्यास, मो जोहेब, फिदा मोहम्मद ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। दरबारे आलिया मीनाइया की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 51000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25000 तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 11000 एवं विशेष स्थान प्राप्त करने वाले को 7786 नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी, प्रमाण पत्र, बैग एवं पुस्तकें आदि भेंट किये गये।
दिन में कुल शरीफ की महफिल हुई जिसमें अकीदतमंदो ने खिराजे अकीदत पेश किया दुआख्वानी हुई जिसमें मुल्क की तरक्की, खुशहाली, एवं बीमारियों से छुटकारा की दुआ हुई।
रात्रि के जल्से में हिंदुस्तान के मुख्य वक्ता मौलाना अरबाब फारूकी ने अपने सम्बोधन में शिक्षा के महत्व पर लोगों का ध्यान केंद्रित कराते हुए दीनी और दुनियावी तालीम हासिल करने पर जोर दिया और लोगों से बाबा जी के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की।

वहीं आलमी शोहरत याफ्ता शायर मो0 अली फैजी ने अपने खूबसूरत आवाज में नात पढ़ा।
इनके अलावा मुफ़्ती अमानुर्रब साहब और मौलाना मुज़क्कीर हुसैन साहब ने लोगों को बाबा जी के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर क़ारी निसार अहमद मीनाई, डॉ लायक अली, रफ़ीक़ आलम मीनाई, बाबा फकीर मोहम्मद, बजरंगी बाबू, राजेंद्र मिश्रा, असित श्रीवास्तव, विभूति मणि त्रिपाठी, तबरेज़ आलम मीनाई, एहसान मीनाई समेत बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}