Uncategorised
स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरा माटी, मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है
इटियाथोक गोंडा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी, मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बच्चों ने इटियाथोक कस्बे में प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा निकाली।छात्र-छात्राओं ने गोंडा-बलरामपुर मार्ग से होते हुए बाबागंज मार्ग तक प्रभात फेरी एवं तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर देश के अमर शहीदों के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान प्रधानाध्यापक डॉक्टर रामराज, जितेंद्र प्रकाश मौर्य, रेनू यादव, शालिनी पांडे, आशा त्रिपाठी, मीरा त्रिपाठी, मंजू तिवारी, रानी कादरी, सौरभ शुक्ला, रूबी द्विवेदी, सीमा शुक्ला, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, आशीष कुमार चौरसिया,श्रवण कुमार वर्मा व सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे।