सावन के अंतिम सोमवार पर पंचमुखी महादेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
मंदिर परिसर व गर्भ-गृह हर-हर महादेव से गुंजायमान हो गया
इटियाथोक,गोंडा। बलरामपुर रोड पर जयप्रभा ग्राम स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पर सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक को लेकर काफी भीड़ रही। यहां पूजन-अर्चन व अनुष्ठान पूरे दिन चलता रहा।मंदिर का कपाट भोर पहर खुलते ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया, लोगों में जलाभिषेक के लिए होड़ लग गई।स्थानीय लोगों सहित दूर दराज क्षेत्र से आए महिला व पुरुष श्रद्धालु जुट गए।मंदिर परिसर व गर्भ गृह हर- हर महादेव, बम-बम भोले,नमः शिवाय से गुंजायमान हो गया। मंदिर के मुख्य द्वार से महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतारें लग गई।भक्तों ने गंगाजल, दूध, बेलपत्र, समी,भांग, धतूरा,पुष्प,माला के साथ जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की।महिलाओं ने व्रत रख पूजन अर्चन किया।मंदिर पुजारी यशोदा नंद शुक्ल ने बताया कि श्रद्धालुओं में अंतिम सोमवार होने से ज्यादा उत्साह रहा।हवन-पूजन व ब्राह्मण भोज का कार्यक्रम शाम तक अनवरत् चलता रहा।सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मनौतियां मांगी।