क्राइम
रफ्तार का कहर : कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर,कई चोटिल
तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर

इटियाथोक,गोंडा। गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर सोमवार दोपहर में पंडरी कृपाल के पास एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। मौके पर ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया और उसमें सवार महिला और बच्चे चोटिल हो गए।आस-पास मौजूद लोगों ने कार चालक को वाहन समेत रोक लिया। डायल 112 पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई। दुर्घटना में ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग चोटिल बताए जा रहे हैं, जो सभी गिलौली के रहने वाले हैं।