मेहनौन में डबल मर्डर से फैली सनसनी, प्रेमी-प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
कत्ल की खौफनाक वारदात, प्रेमी प्रेमिका को बेरहमी से मौत के घाट उतारा

धानेपुर,गोंडा। थाना क्षेत्र के गांव में दिल को दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड का एक मामला सामने आया है।रात के अंधेरे में चोरी-छुपे अपनी प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को युवती के परिजनों ने घर में संदिग्ध हालत में पकड़ लिया।उसके बाद दोनों की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई।वहीं साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपियों ने युवक के शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में ठिकाने लगा दिया।उसके बाद युवती के शव को अयोध्या सरयू घाट पर ले जाकर सोमवार सुबह बालू के टीले में दबा दिया।मामला धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनौन गांव का है।पुलिस के अनुसार, युवक के पिता बिंदेश्वरी प्रसाद चौरसिया ने गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। प्रारंभिक जांच में युवक की गुमशुदगी के साथ ही युवती की मृत्यु और अचानक अंतिम संस्कार किये जाने का सुराग लगा।पुलिस द्वारा गहराई से तफ्तीश की गई तो इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ।
