सरकारी स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड,मामला दर्ज
सरकारी स्कूल में लिपिक की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, केस दर्ज
इटियाथोक,गोंडा। सरकारी स्कूल में लिपिक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से तीन लाख रुपये की ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं रकम वापस मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी गई।इसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल, मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर ब्रह्मचारी निवासी प्रिंस पांडेय ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम बेंदुली निवासी स्वयं प्रकाश शुक्ल ने कहा कि यदि कोई पढ़ा-लिखा युवक हो तो वह सरकारी स्कूल में लिपिक के पद पर नौकरी लगवा सकते हैं। इस पर प्रिंस ने अपने शैक्षिक दस्तावेज व दो लाख रुपये का चेक 20 मार्च 2021 को स्वयं प्रकाश को दे दिया।
तब स्वयं प्रकाश ने कहा कि एक माह बाद साक्षात्कार होगा। फिर नियुक्ति पत्र मिलेगा लेकिन साक्षात्कार की कोई सूचना नहीं मिली। इसके बाद स्वयं प्रकाश शुक्ल ने कहा कि एक लाख रुपये और दे दो, एक हफ्ते बाद लिपिक के पद पर तैनाती हो जाएगी।पीड़ित का आरोप है कि एक लाख रुपये और देने के बाद वह कई बार स्वयं प्रकाश से नौकरी लगवाने के लिए कहते रहे मगर वह टालमटोल करते रहे। चार अप्रैल को प्रिंस ने स्वयं प्रकाश के घर जाकर तीन लाख रुपये का तगादा किया। इस पर स्वयं प्रकाश ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में इटियाथोक कोतवाली के निरीक्षक अपराध रमा शंकर राय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर बेंदुली गांव के स्वयं प्रकाश शुक्ल के विरुद्ध धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।