मेरा गोण्डा मेरी शान अभियान की हुई शुरुवात अभियान को हरी झंडी दिखाकर आयुक्त ने किया उद्घाटन
पहले दिन 45 किमी को 73 जोन में बांट कर एक हजार सफाई कर्मियों ने दिया स्वच्छता को अंजाम
मेरा गोण्डा मेरी शान अभियान की हुई शुरुवात
अभियान को हरी झंडी दिखाकर आयुक्त ने किया उद्घाटन
पहले दिन 45 किमी को 73 जोन में बांट कर एक हजार सफाई कर्मियों ने दिया स्वच्छता को अंजाम
आज एक अगस्त को गोण्डा मुख्यालय से लखनऊ रोड के 45 किमी तक 73 ज़ोन में बांट कर 1000 सफाई कर्मियों द्वारा मेरा गोण्डा मेरी शान अभियान के तहत जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुवात की गई।जो 15 अगस्त तक निरन्तर जिले के सभी सीमाओं तक सड़को पर स्वच्छता अभियान जारी रहेगा।
जिले के अम्बेडकर चौराहे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में आयुक्त देवी पाटन मंडल राजेश्वर राम मिश्र, विधायक विनय द्विवेदी,सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र,जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र,चेयर मैन उजमा राशिद,सीडीओ एम अरुण मौली के मौजूदगी में
fb.watch/m8B-KpnUg-/?mibextid=b06tZ0
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया जिले के सभी हाइवे के साफ सफाई के बाद नगर और कस्बो में यह अभियान चलाया जाएगा,आयुक्त राजेश्वर राम मिश्र ने कहा मंडल के सभी जिलाधिकारी और बाराबंकी के जिलाधिकारी से भी बात किया है सभी जिलाधिकारी अपने जिले में स्वच्छता अभियान चलाए।इसके पश्चात सफाई अभियान
को हरी झंडी दिखा कर टीम को रवाना किया गया।