नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने नवांगतुक खंड शिक्षा अधिकारी का भव्य स्वागत किया
इटियाथोक, गोंडा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर नवांगतुक खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी का स्वागत किया गया।इटियाथोक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हुए कार्यक्रम में शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डा. रामराज के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।इस दौरान बीईओ से शिक्षा व शिक्षक समस्याओं के निराकरण को लेकर वार्ता हुई। डा. रामराज ने कहा खंड शिक्षा अधिकारी को संगठन की तरफ से हर प्रकार का सहयोग देने की बात कही। खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर मंत्री अभय प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, संगठन मंत्री- जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश गौतम, उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला,संयुक्त मंत्री कमलेश व कृष्ण देव यादव, बृजेश कुमार,सुरेश कुमार, ज्योति कटियार, रिम्पी गोंड, अनुराग मिश्र,अब्दुल हलीम, अनीश, वीरेंद्र श्रीवास्तव, वेद प्रकाश मौजूद रहे।