नाली के गंदे पानी से होकर नवरात्रि में खैरा मंदिर को दर्शन के लिये जाएंगे श्रद्धालु
बड़गांव वार्ड 6 से खैरा मंदिर को जाने वाली सड़क गड्ढे और गंदे पानी मे तब्दील
नाली के गंदे पानी से होकर नवरात्रि में खैरा मंदिर को दर्शन के लिये जाएंगे श्रद्धालु
बड़गांव वार्ड 6 से खैरा मंदिर को जाने वाली सड़क गड्ढे और गंदे पानी मे तब्दील
fb.watch/nqG2bXMAtA/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा।जिला प्रशासन के नाक के नीचे नगर पालिका के वार्ड नम्बर 6 से सटा कुम्भनगर खैरा से होकर खैरा मंदिर,विकास खण्ड पंडरी कृपाल व बहराइच हाइवे को जोड़ने वाली इस सड़क की स्थित बद से बदतर बनी हुयी है। बड़गाँव ओवर ब्रिज से उतर का बड़गांव मोहल्ले से जाने वाली यह सड़क बड़गांव वार्ड नम्बर 6 की सीमा समाप्त होते ही सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है जबकी कुंभ नगर खैरा के मोड़ पर थोड़ा सा वारिस होने पर करीब दो फीट नाली का गन्दा पानी सड़क पर भर जाता है जिसमे विद्युत का लोहे का पोल भी पानी से घिर जाता जिससे करेंट उतरने का भी खतरा होता है। जो आप वीडीओ मे देख सकते है। इधर नवरात्रि में खैरा मंदिर इसी रास्ते से हजारो की संख्या में सुबह शाम दर्शन के लिए श्रद्धालु आये जायेंगे, दशहरे के दिन दुर्गा जी की प्रतिमाये खैरा मंदिर के पोखरे मे विसर्जन की जायेगी व राम लीला मैदान खैरा में दशहरे के दिन रावण दहन मे हजारो लोगो का आना जाना होगा, इसके अलावा इसी रास्ते से प्रति दिन हजारो की संख्या आम लोगो छात्र छात्राओ, विकास खण्ड पंडरी कृपाल के कर्मियों का आना जाना होता है। सड़क के किनारे की नालियाँ क्षति ग्रस्त हो गयीं है। तालाब मे नाली का पानी अतिक्रमण होने के कारण न पहुँच कर, सड़क पर भर जाता है। जिससे लोगो को आने जाने मे परेशानी हो रही है। हलांकि इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी गोण्डा से लिखित शिकायत भी की गयी है लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं की गयी है।