देश

बिहार के ग्राम विकास मंत्री ने कहा सरकार संविधान बदल कर पूर्व की स्थित लाना चाहती है

टाउन हाल में अपना दल बलिहारी पार्टी के अयोजकता में सपन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

बिहार के ग्राम विकास मंत्री ने कहा सरकार संविधान बदल कर पूर्व की स्थित लाना चाहती है

टाउन हाल में अपना दल बलिहारी पार्टी के अयोजकता में सपन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

fb.watch/mItXKN6a4a/?mibextid=b06tZ0

गोण्डा। आज अपना दल बलिहारी पार्टी गांधी पार्क टाउन हाल गोंडा में मण्डलीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया, सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रवण कुमार कैविनेट मंत्री बिहार सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मा० धर्मराज पटेल रा०अ० अपनादल वलिहारी पार्टी ने भाग लिया, कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित बक्तागणो ने जातिये जनगणना कराये जाने पर विशेष जोर दिया, मा० श्रवण कुमार ने कहा कि जब तक जातिये जनगणना नहीं करायी जाती, तब तक सही आकड़ा सामने नहीं आ सकता, बगैर सही जानकारी के सामाजिक न्याय नहीं हो पायेगा, न ही समावेसिक विकास हेतु प्रभावी नीति बनायी जा सकती है. हमारा प्रयास है कि देशस्तर पर जाति गणना करायी जाय, अति विशिष्ट अतिथि मा० धर्मराज पटेल ने कहाकि देश की आजादी के पहले सन् 1931 में जातीय जनगणना हुई थी, जब भी न्यापिक कार्यवाही के दौरान जातिये ओकड़ा दिपे जाने की बात आती है, तो सरकारे यही कहती है, कि हमारे पास वास्तविक जातिये आकड़ा देशस्तर पर उपलब्ध नही है, जिसमें सामाजिक न्याय के मामले में पारदर्शी निर्णय नहीं होता है, न ही समावेसिक विकास के सम्बन्ध में प्रभावी नीति निर्धारित हो पाती है, सम्मेलन में मुख्य रूप से चन्द्र प्रताप पटेल, इन्द्रजीत पटेल, कनिक राम पटेल एडवोकेट, ब्रजभवन पटेल, डॉ रविन्द द्विवेदी, राजनीश पटेल विजय यादव, रवि श्रीवास्तव एडवोकेट, अनिल पटेल अशोक पटेल एडवोकेट, शिव नरायन पटेल, रामदल पटेल, राम सिंह एडवोकेट, सत्यप्रकाश एडवोकेट आदि तमाम वक्ता साथियों ने अपने विचार रखे, इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}