केंद्रीय मंत्री द्वारा जन शिक्षण संस्थान गोंडा के प्रशिक्षार्थी सरवन कुमार हुए सम्मानित
संस्थान के सचिव रामकृष्ण तिवारी ने श्रवण कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की
इटियाथोक,गोंडा। कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिछले दिनों आयोजित दीक्षांत समारोह में जिले के तरबगंज तहसील क्षेत्र के नगदही गांव निवासी श्रवण कुमार पुत्र माता दीन चयनित किए गए हैं। समारोह दिल्ली के एआईसीटीई परीक्षा ग्रह में आयोजित किया गया था। केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।जिसमें दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान गोंडा के श्रवण कुमार भी सम्मानित किए गए हैं। श्रवण कुमार पेशे से हेल्पर इलेक्ट्रॉनिक टेक्नीशियन है। जिन्होंने अक्टूबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक सफलतापूर्वक 105 दिन का इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर का कोर्स किया। जिसमें उन्हें ग्रेट-ए का प्रमाण पत्र मिला।दीन दीनदयाल शोध संस्थान एवं जन शिक्षण संस्थान के सचिव/उपाध्यक्ष राम कृष्ण तिवारी तथा निदेशक जयदीप ढोडियाल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।