देश
पुलिस अधीक्षक का चला तबादला एक्सप्रेस,26 चौकी इंचार्ज हुए स्थान्तरित,9 लाइन हाजिर,देखे सूची
इसके पूर्व भी थानाध्यक्षो का चल चुका है तबादला एक्सप्रेस,

पुलिस अधीक्षक का चला तबादला एक्सप्रेस,26 चौकी इंचार्ज हुए स्थान्तरित,9 लाइन हाजिर,देखे सूची
इसके पूर्व भी थानाध्यक्षो का चल चुका है तबादला एक्सप्रेस,
गोण्डा,पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जिले कानून को पटरी पर लाने,शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए एक सप्ताह पूर्व लापरवाह थानाध्यक्षो को हटाकर नई तैनाती की थी और अब जिले के 61 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है।इन 61 उपनिरीक्षकों में 26 चौकियों के इंचारजो को स्थान्तरित किया है जबकि 9 चौकी प्रभारियों को पुलिस लाइन भेज दिया है।