Uncategorised
न्यायालय में मामला विचाराधीन,फिर भी दबंगों ने ढहाया विवादित मकान
मामला न्यायालय में विचाराधीन, बावजूद दबंगों ने जबरन मकान ढहाया
इटियाथोक,गोंडा। अहिरौलिया गांव निवासी कर्ता राम ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा गया है, कि गांव के विपक्षी रामधन, जगदीश, रोहित व मुकेश ने मिलकर विवादित मकान को जबरन गिरा कर ध्वस्त कर दिया है।जबकि इस मामले में एक वाद जनपद के न्यायालय में पहले से विचाराधीन। जिसकी अग्रिम सुनवाई 17 अगस्त 2023 को है। पीड़ित ने बताया,कि इसकी सूचना डायल 112 सहित इटियाथोक कोतवाली पुलिस को दी गई है।इसके बावजूद दबंगों के हौंसले सातवें आसमान पर है।पीड़ित का आरोप है, कि पुलिस की लापरवाही और ढुलमुल रवैया से दबंग विवादित मकान को पूरी तरह से तोड़कर ईंट सहित सारा मलबा उठा ले गए हैं, और अब विवादित भूमि पर दीवार उठा रहे हैं। मना करने पर सभी मारपीट पर आमादा हो गए।