Uncategorised

जय गुरुदेव महाराज के उत्तराधिकारी पंकज जी महाराज के सत्संग कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

जयगुरुदेव का उद्देश्य अच्छे समाज का निर्माण

 

इटियाथोक,गोण्डा।मानव प्रेम व परस्पर सद्भाव लाने, आत्मा–परमात्मा के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डालते, गृहस्थ आश्रम के कार्यों से थोड़ा समय भगवान की याद में देने, चारित्र उत्थान आदि आत्म व जनकल्याणकारी संदेश देते हुए विख्यात संत बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्त पंकज जी महाराज अपनी 108 दिवसीय आध्यात्मिक जन जागरण यात्रा के 72 वें पड़ाव में शुक्रवार को ग्राम पंचायत संझवल के धुसवा पोखरा पर पधारे।इस अवसर पर जनसमूह ने उनका भव्य स्वागत किया। पंकज महाराज ने कहा कि मनुष्य मां के पेट में किए गए प्रभु की भक्ति भजन के वादे को भूल गया तो उसे जन्म-मरण से छुटकारा नहीं मिल सकता।

आध्यात्मिक विद्या को प्राप्त करने के लिए मनुष्य को पहले मानवतावादी की राह चलना होगा।कहा कि बाबा जयगुरुदेव महाराज का उद्देश्य एक अच्छे समाज का निर्माण करना था।उन्होंने चरित्र उत्थान पर जोर देते हुए चरित्र मानव धर्म की सबसे बड़ी पूंजी बताया।उन्होंने आगामी 8 से 12 दिसंबर तक जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में आयोजित होने वाले “दादा गुरुजी” के पावन वार्षिक सत्संग भंडारा मेला में भाग लेने का आह्वान किया।धर्मराज यादव, दीप नारायण तिवारी प्रधान संझवल, ओमप्रकाश तिवारी प्रधान जानकीनगर, नंदकुमार ओझा, सूर्य नारायण मिश्र,राम प्रसाद द्विवेदी,बजरंग प्रसाद वर्मा आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}