देश
अब सांसद विधायक एमएलसी के निष्क्रियता को देख पहनाएंगे चूड़ी,भेंट करेंगे बिंदी
विश्वविद्यालय की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज,राजनैतिक पार्टियां ने भी शुरू किया धरना प्रदर्शन

अब सांसद विधायक एमएलसी के निष्क्रियता को देख पहनाएंगे चूड़ी,भेंट करेंगे बिंदी
विश्वविद्यालय की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज,राजनैतिक पार्टियां ने भी शुरू किया धरना प्रदर्शन
fb.watch/nfPFRq4F80/?mibextid=ZbWKwL
गोंडा गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर धरना प्रदर्शन अब तेज हो गया है छात्र तो अब तक धरना प्रदर्शन कर ही रहे थे,अब राजनीतिक पार्टियों भी सामने आ गई है। वही छात्रों और युवकों ने तो आज ऐलान कर दिया की आने वाले 2024 में यदि विश्वविद्यालय की स्थापना गोंडा में नहीं हुआ तो , भाजपा को वोट का बहिष्कार किया जाएगा, वही छात्रों ने यह भी कहा कि अब जिले के निष्क्रिय सांसद विधायक और विधान परिषद सदस्य को चूड़ी और बिंदिया भेंट किया जाएगा।