मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाली अमृत कलश यात्रा
ग्रामीणों, शिक्षकों और छात्रों ने पंच प्रण की अवधारणा को स्वीकार करने की शपथ ली
इटियाथोक,गोंडा।विकासखंड कार्यालय पर गुरुवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। ग्रामीणों, शिक्षकों और परिषदीय विद्यालय के छात्रों ने पंच प्रण की अवधारणा को स्वीकार करने की शपथ ली।गुरुवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम के तहत इटियाथोक ब्लॉक मुख्यालय परिसर से ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा निकाली गई।यात्रा शंकर चौराहा, हरैया झूमन ग्राम पंचायत का भ्रमण कर वापस विकासखंड कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई।ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी व खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा ने स्कूल के शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों को याद करके उनका सम्मान करना है। विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना भरना ही इसका उद्देश्य है।अमृत कलश यात्रा में प्रमुख सहित नोडल अधिकारी, खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा,बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी, सीडीपीओ नीतू रावत, सहायक विकास अधिकारी कृषि मजहर हुसैन, सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमात्मा दीन, प्रधान संघ के अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी, भाजपा से मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा,एडीओ आईएसबी अजय कुमार त्रिपाठी,लेखाकार पंचम लाल, अभिषेक श्रीवास्तव,आत्माराम वर्मा, शिक्षक जितेंद्र प्रकाश मौर्य, दुर्गा जैसवाल, डॉक्टर रामराज, सुभाष शुक्ल, दिलीप कुमार, अजय राठौर,पवन सिंह सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए।