मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को उनके शारीरिक व मानसिक प्रति जागरूक किया गया
इटियाथोक,गोंडा।राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन विकासखंड अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल बस्ती में किया गया।कार्यशाला में स्वास्थ्य टीम ने छात्र-छात्राओं को उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया।मनोसामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को मानसिक विकार,लक्षण व रोकथाम के उपाय, तनाव प्रबंधन के उपाय के बारे में चर्चा कर जागरुक किया तथा किसी भी मानसिक समस्या होने पर राष्ट्रीय स्तर पर टोल फ्री नंबर टेली मानस 14416 पर संपर्क करने की सलाह दी गई। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला परामर्शदाता दिलीप शुक्ल ने छात्र-छात्राओं को किशोर स्वास्थ्य,पोषण, संचारी रोग,प्रजनन स्वास्थ्य, नशे के प्रयोग से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक किया।शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में दिया गया सहयोग सराहनीय रहा।