देश

छपिया से लाइन हाज़िर हुए बदजूबान दारोगा को मिली छपिया में तैनाती

लाइन हाजिर दारोगा को नवागत एसपी ने दिया तोहफा, छपिया में दी तैनाती, महकमें की हो रही किरकिरी

छपिया से लाइन हाज़िर हुए बदजूबान दारोगा को मिली छपिया में तैनाती

लाइन हाजिर दारोगा को नवागत एसपी ने दिया तोहफा, छपिया में दी तैनाती, महकमें की हो रही किरकिरी


गोण्डा। पत्रकार की पिटाई के मामले की गूंज अब दिल्ली में भी सुनाई पड़ने लगी है। छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेजपुर निवासी दुर्गा सिंह पटेल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
शिकायतकर्ता दुर्गा सिंह पटेल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल के पत्रकार वह छपिया के भोपतपुर पुलिस सहायता केंद्र से कुछ ही दूरी पर अपना कार्यालय बनाए हैं दुर्गा सिंह पटेल का आरोप हैं कि 25 जून को बैठकर कुछ अपना कार्य कर रहे थे तभी पहले से ही खबर चलने से नाराज पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात दारोगा राजेश दूबे, राममिलन चौहान,मृदुल सनाढ्य रात्रि करीब 11 बजे कार्यालय पर पहुँचकर खबर चलने को पत्रकार को गाली गलौज देने लगे और मना करने पर कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए पत्रकार दुर्गा सिंह पटेल भाई दुर्गेश पटेल सहयोगी बादल सिंह को जमकर मारपीटा और हिस्ट्रीशीटर बनाने की धमकी देते हुए गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

*पत्रकार की पिटाई की मामले की गूंज पहुँचा दिल्ली*

*जेल से रिहाई के बाद पत्रकार ने पुलिसकर्मियों की आयोग में की शिकायत*

26 जून को छपिया थाने से जेल भेजे गए दुर्गा सिंह पटेल जब जेल जाने के 12 दिन बाद छुटे तो पुलिस सहायता केंद्र भोपतपुर में पुलिसकर्मियों के कारनामे की शिकायत मानवाधिकार आयोग दिल्ली में कर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।

*पुलिसकर्मियों के धमकी का वीडियो वायरल होने पर किया गया था लाइन हाजिर*

पुलिसकर्मियों का मारपीट व धमकी देने का एक वीडियो जब किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई तब एसपी आकाश तोमर ने वायरल वीडियो का संज्ञान में लेते हुए दारोगा राजेश दुबे सहित 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर अपने आपको इतिश्री लगा लिया गया ।

*किन किन पर आरोप कौन हुआ लाइन हाजिर*

पत्रकार दुर्गा सिंह पटेल का आरोप है कि पुलिस सहायता केंद्र भोपतपुर में तैनात दारोगा राजेश दूबे, राम मिलन चौहान,मृदुल सनाढ्य द्वारा मारपीट कर माँ बहन की भद्दी भद्दी गालिया दी गई है लेकिन विभागीय अधिकारियों ने मृदुल सनाढ्य पर कार्यवाही न करते हुए सहायता केंद्र से हटाकर बगल के हल्के में भेज दिया गया और सहायता केंद्र पर तैनात सिपाही अभिषेक यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया।

*लाइन हाजिर हुए दारोगा को उसी थाने में दे दी गई तैनाती*

छपिया थाना क्षेत्र में पत्रकार से मारपीट व अभद्रता करने के मामले में एसपी आकाश तोमर ने पत्रकार से अभद्रता करने के मामले में 26 जून को दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया उसी बीच एसपी आकाश तोमर का तबादला भी हो गया और गोण्डा का एसपी अंकित मित्तल को नियुक्त कर दिया गया और अंकित मित्तल के आते ही लापरवाह पुलिसकर्मियों गाज गिरना शुरू हो गया और पीड़ितों को न्याय भी मिलने लगा और विवादों में रहे लाइन हाजिर हुए दारोगा का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया लेकिन दारोगा के इस कारनामे को शायद एसपी को नही पता था और लाइन हाजिर रहे दारोगा राजेश दूबे को 1 महीना 22 दिन बाद एसपी ने भरोसा जताते हुए दारोगा को अपने तबादला सूची में शामिल कर उसी थाना छपिया के मसकनवा चौकी का प्रभारी बना दिया गया जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है और पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}