इटियाथोक,गोंडा। चाइल्ड लाइन की टीम ने नाबालिग लड़की की शादी होने से रुकवाते हुए लड़की व उसके स्वजनों को थाने पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग करवाई। इसके साथ ही टीम ने लड़की के बालिग होने पर ही विवाह करवाए जाने पर लिखित सहमति करवाई।बुधवार दोपहर को टोल फ्री नंबर 1098 पर एक व्यक्ति ने इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के शादी होने की जानकारी दी।सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन सब सेंटर प्रभारी बृजभूषण यादव,अखिलेश चतुर्वेदी ने इटियाथोक कोतवाली पुलिस से संपर्क कर बालिका व उसके परिजनों को थाने में बुलाया।जहां बालिका की उम्र 18 बर्ष पूर्ण होने के बाद ही शादी करने को कहा गया। साथ ही लड़के व उसके परिजनों से मिलकर उन्हें भी समझाया और बाल विवाह करना कानूनी अपराध बताते हुए शादी न करने को कहा गया।युवक के परिजनों ने बताया,कि बालिका के नाबालिग होने की उन्हें जानकारी नहीं थी। चाइल्डलाइन व स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों ने शादी रोक दी। बालिका के बालिग होने पर शादी करने पर लिखित सहमति भी जताई। मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक बब्बन सिंह, महिला आरक्षी किरण भारती, आरक्षी आदित्य राय व संजय कुमार निषाद मौजूद रहे।
Check Also
Close
-
बिजली की करंट से दो सगे भाई सहित चार की मौत2 weeks ago