चंद्रयान-3 टीम में गोण्डा का लाल भी रहा शामिल परिजनों को बधाई देने वालो का लगा तांता
गौरा विधान सभा के बभनजोत कस्बा खास निवासी किसानवजहूर मुस्तफा का बेटा है वैज्ञानिक एख़्तेदार अब्बास
चंद्रयान-3 टीम में गोण्डा का लाल भी रहा शामिल
परिजनों को बधाई देने वालो का लगा तांता
गौरा विधान सभा के बभनजोत कस्बा खास निवासी किसानवजहूर मुस्तफा का बेटा है वैज्ञानिक
एख़्तेदार अब्बास
गोण्डा के लाल ने चंद्रयान-3 टीम में शामिल होकर जिले का नाम रोशन किया।बभनजोत कस्बा खास निवासी किसान जहूर मुस्तफा
के चार बेटे और एक बेटी में सबसे बड़े पुत्र एख़्तेदारअब्बास की प्राथमिक शिक्षा आदर्श बाल विद्या मंदिर गौरा चौकी में ग्रहण कर कक्षा 8 की शिक्षा जनता इंटर कॉलेज गौरा चौकी और कक्षा 10 की पढ़ाई केजी इंटर कॉलेज उतरौला में करने के बाद कक्षा 12 की पढ़ाई क्रिश्चियन इंटर कॉलेज लखनऊ में करने के बाद 2 वर्ष बीटेक की अलीगढ़ से की। 2010 में इंडियन ऑयल 2 वर्ष का जाब पटना में किया, जहां नौकरी समझ में ना आने पर त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद मोतीलाल नेहरू विश्वविद्यालय इलाहाबाद में एमटेक किया।और फिर 2 वर्ष देहरादून बीटेक में अध्यापन का कार्य किया।इसके बाद 2015 में इसरो में वैज्ञानिक पद पर सेलेक्शन हो गया। जरूर मुस्तफा जो किसान थे इनके चार पुत्र थे सबसे बड़े पुत्र एख़्तेदार अब्बास वैज्ञानिक हुए इनसे छोटे पुत्र यावर अब्बास अधिवक्ता है तीसरे नंबर के भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर और चौथे नंबर के भाई अलीगढ़ से बीटेक कर रहे हैं।
एख़्तेदार की जानकारी होने बधाई देने वालो का तांता लग गया।