ग्राम प्रधान ने गांव, विद्यालय सरोवर पर किया झंडा रोहण
बच्चो को कराया स्वामी नरायन छपिया मंदिर का दर्शन

ग्राम प्रधान ने गांव, विद्यालय सरोवर पर किया झंडा रोहण
बच्चो को कराया स्वामी नरायन छपिया मंदिर का दर्शन
गोण्डा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान ढढौवा आर टी पटेल टिंकू एवं सहयोगी साथियों द्वारा अपने ग्राम पंचायत- गुरुगाँव में पंचायत भवन- मझौवा बुजुर्ग में ध्वजारोहण,श्रवण पाकर मंदिर पर ध्वजारोहण, कम्पोजिट विद्यालय श्रवण पाकर में ध्वजारोहण,प्राथमिक विद्यालय- नेतुआ में ध्वजारोहण,कम्पोजिट विद्यालय श्रवण पाकर में शीला फल कम और मटका में मिट्टी कार्यक्रम,कम्पोजिट विद्यालय श्रवण पाकर में बच्चों के लिए खेलकूद सामान उपलब्ध कराया गया,इसके पश्चात,श्रवण धाम मंदिर तालाब पर उत्तर प्रदेश होमगार्ड द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही कम्पोजिट विद्यालय श्रवण पाकर एवं प्राथमिक विद्यालय-नेतुआ में पढ़ रहे बच्चों को स्वामी नारायण छपिया मंदिर में दर्शन कराया गया।
अच्छे कार्यो के जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को प्रसस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया।