खेत की रखवाली कर रहे किसान पर सांड ने किया हमला,हुई मौत,मृतक के घर में मची चीख पुकार
इटियाथोक थाने के ग्राम मोहनपुर असिधा का मामला
खेत की रखवाली कर रहे किसान पर सांड ने किया हमला,हुई मौत,मृतक के घर में मची चीख पुकार
इटियाथोक थाने के ग्राम मोहनपुर असिधा का मामला
गोंडा। खेत की रखवाली करने वाले किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।धान की देखरेख कर रहे किसान पर सांड ने हमला कर दिया।उसकी अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मृतक के घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इटियाथोक थाना क्षेत्र की पंचायत मोहनपुर असिधा के मजरा गांव कहारन पुरवा निवासी सालिक राम यादव (55) पुत्र राम गुलाम मवेशियों से अपने धान के फसल बचाने के लिए सोमवार रात खेत में बने मचान पर था। स्वजनों के मुताबिक, रात करीब ग्यारह बजे खेत पर आवारा सांड आ गया। यह देख सालिक राम उन्हें भगाने का प्रयास करने लगा, तो उन्मादी सांड ने मचान को टक्कर मार कर गिरा दिया।इसके बाद उसे जमीन पर पटक दिया। सांड ने कई बार किसान को पटका।उसकी चीख सुनकर पड़ोस के खेत में मौजूद किसान राम दत्त ने पहुंचकर सांड को भगाया। इसके बाद घायल सालिक राम को अन्य ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए इटियाथोक सीएचसी लेकर जा रहे थे। इस बीच उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी शिव कमारी व तीन पुत्र बुधराम, राम अभिलाष व भारत लाल को छोड़ गया हैं।घटना के समय मृतक का कोई पुत्र घर पर मौजूद नहीं था। मामले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज का कहना है,कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।