कीर्तवधन सिंह ने अमेरिका की युनिवर्सिटी जान हाफ किंस मैं पीएचडी कर बढाया जिले की कीर्ति
5 साल की पढ़ाई का पूरा खर्चा और सालाना लगभग 40 लाख रुपए वेतनमान भी शामिल है
कीर्तवधन सिंह ने अमेरिका की युनिवर्सिटी जान हाफ किंस मैं पीएचडी कर बढाया जिले की कीर्ति
5 साल की पढ़ाई का पूरा खर्चा और सालाना लगभग 40 लाख रुपए वेतनमान भी शामिल है
गोंडा।। जिले के अनभुला गांव के कीर्ति वर्धन सिंह पुत्र संजय सिंह ने अमेरिका की पहली रिर्सव युनिवर्सिटी जान हाफ किंस मैं पीएचडी की स्कालरशिप प्राप्त करके अपने नाम के अनुरूप ना सिर्फ अपने परिवार का अपितु पूरे जिले का मान बढ़ाया है। इसके अंतर्गत इनके 5 साल की पढ़ाई का पूरा खर्चा और सालाना लगभग 40 लाख रुपए वेतनमान भी शामिल है। जान हाप किंस युनिवर्सिटी विश्व के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक है यह अमेरिका का 7वा सर्वश्रेष्ठ संस्था है। और विश्व में 14 वा सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। कीर्तिवर्धन की यह उपलब्धियां जिले के छात्रों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। कीर्तिवर्धन सिंह शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं अनिका शैक्षणिक रिकॉर्ड इस बात का प्रमाण है दसवीं कक्षा में शत प्रतिशत नंबर प्राप्त करने के उपरांत बीटेक में भी अपने कॉलेज में टॉप किया और युनिवर्सिटी में 9वा रैंक प्राप्त की उन्होंने बताया कि वह एचडी कर आगे चलकर समाज की भलाई के लिए काम करना चाहते थे।वह हमेशा से ही पीएचडी करना चाहते थे और पूरे परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया उन्होंने बताया कि उनके बाबा स्वर्गीय श्री महिपाल सिंह का सपना था कि वह पढ़ लिख कर परिवार का नाम रोशन करें और आज उन्होंने यह मुकाम हासिल करके अत्यंत प्रसन्न एवं संतुष्ट हैं उनके पिता संजय सिंह एक किसान हैं और बहुत ही मेहनत से उनकी शिक्षा का खर्च वाहन किया है और उनकी इस उपलब्धियां से पूरे परिवार में खुशी की लहर है और सभी गौरवान्वित है।